00:00
04:11
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मुसुमुसु हाँसिदेऊ मलाई-लाई
मुसुमुसु हाँसिदेऊ
मुसुमुसु हाँसिदेऊ मलाई-लाई
मुसुमुसु हाँसिदेऊ
ग़म बाँट ले तू अपने, हमसे तू ले हँसी
हो गए हम अब तेरे, तू हो गई अपनी
मुसुमुसु हाँसिदेऊ मलाई-लाई
मुसुमुसु हाँसिदेऊ
ज़रा मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे
ज़रा मुस्कुरा दे, ऐ ख़ुशी
♪
जवाँ दिल की राह में जैसे खिलती है कली
तेरे होंठों पे बसी ऐसी हल्की सी हँसी
जवाँ दिल की राह में जैसे खिलती है कली
तेरे होंठों पे बसी ऐसी हल्की सी हँसी
फिर क्यूँ छुप रही हो? दिल की बातें तो बताओ
गुमसुम सी ना रहो तुम, अब जानाँ, मुस्कुराओ, हाँ-हाँ
मुसुमुसु हाँसिदेऊ मलाई-लाई
मुसुमुसु हाँसिदेऊ
ज़रा मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे
ज़रा मुस्कुरा दे, ऐ ख़ुशी
♪
माना हमसे हो गई इक छोटी सी ख़ता
हँस दो ना तुम ज़रा, दो ना हमको यूँ सज़ा
माना हमसे हो गई इक छोटी सी ख़ता
हँस दो ना तुम ज़रा, दो ना हमको यूँ सज़ा
तुम जो हँस पड़े तो अब हम भी मुस्कुराएँ
आओ, मिल के साथ गाएँ, दिल से दिल भी मिलाएँ, हाँ-हाँ
मुसुमुसु हाँसिदेऊ मलाई-लाई
मुसुमुसु हाँसिदेऊ
ज़रा मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे
ज़रा मुस्कुरा दे, ऐ ख़ुशी