Rut - Navjot Ahuja

Rut

Navjot Ahuja

00:00

03:26

Similar recommendations

Lyric

कहीं तो आँखें थमने लगी

दिखने लगा है आशियाँ

कहीं तो गुमसुम हूँ मैं और तुम भी

चलने लगा क्या? तू ही बता

ये रातें हैं

ये हवाएँ भी कुछ कहती हैं

तू सुन ज़रा

"तू ही वो रुत है"

बोले मन मेरा

जाने है हुआ क्या

पूछे मन मेरा

"तू ही वो रुत है"

बोले मन मेरा

जाने है हुआ क्या

पूछे मन मेरा

गुमनाम राहों पर मैं एक अजनबी

रोशन सितारों से आगे तू कहीं

शायद मैं तेरे क़ाबिल नहीं

तुझे क़ुदरतें परवाह नहीं

ये ख़ामोशी

ये हवाएँ भी कुछ कहती हैं

तू सुन ज़रा

"तू ही वो रुत है"

बोले मन मेरा

जाने है हुआ क्या

पूछे मन मेरा

"तू ही वो रुत है"

बोले मन मेरा

जाने है हुआ क्या

पूछे मन मेरा

"तू ही वो रुत है"

बोले मन मेरा

जाने है हुआ क्या

पूछे मन मेरा

"तू ही वो रुत है"

बोले मन मेरा

जाने है हुआ क्या

पूछे मन मेरा

- It's already the end -