Chaha Hai Tumhein Chahenge - Anuradha Paudwal

Chaha Hai Tumhein Chahenge

Anuradha Paudwal

00:00

07:26

Similar recommendations

Lyric

चाहा है तुझे चाहेंगे, साँसों में बस जाएँगे

तुझे अपना ख़ुदा हम बनाएँगे

अब दिलबर यार तुझसे होके जुदा

इक पल भी ना हम जी पाएँगे

चाहा है तुम्हें चाहेंगे, साँसों में बस जाएँगे

तुम्हें अपना ख़ुदा हम बनाएँगे

अब दिलबर यार तुमसे होके जुदा

इक पल भी ना हम जी पाएँगे

चाहा है तुझे चाहेंगे, साँसों में बस जाएँगे

बदलेंगे लोग, रुत बदलेगी, बदलेगा ये ज़माना

दुनिया ना भूल पाएगी ये तेरा-मेरा फ़साना

हो, नज़रों के सामने रहना, कभी मुझसे ना दूर जाना

रब को भुलाना आसाँ है, मुश्किल है तुम्हें भुलाना

तेरे लिए, ओ, मेरे सनम, हम लेंगे १००-१०० जनम

ओ, तेरे लिए, ओ, मेरे सनम, हम लेंगे १००-१०० जनम

सदियों तलक हवाओं गूँजेगा यही तराना

अब दिलबर यार तुझसे होके जुदा

इक पल भी ना हम जी पाएँगे

चाहा है (चाहा है) तुझे चाहेंगे (चाहेंगे)

साँसों में (साँसों में) बस जाएँगे (बस जाएँगे)

ख़ुशियाँ सभी ज़माने की मैं तुम पे सनम लुटा दूँ

तेरे लिए, ऐ जान-ए-वफ़ा, मैं दोनों जहाँ भुला दूँ

महकी हुई बहारों को ज़ुल्फ़ों में तेरी सजा दूँ

काँटे चुभे ना पाँवों में राहों में फुल बिछा दूँ

आएगा कोई भी ग़म, तोड़ेंगे ना ये क़सम

आएगा कोई भी ग़म, तोड़ेंगे ना ये क़सम

आ दिल के आइने में तुझे तेरी तस्वीर दिखा दूँ

अब दिलबर यार तुमसे होके जुदा

इक पल भी ना हम जी पाएँगे

चाहा है तुझे चाहेंगे, साँसों में बस जाएँगे

तुझे अपना ख़ुदा हम बनाएँगे

चाहा है तुम्हें चाहेंगे, साँसों में बस जाएँगे

तुम्हें अपना ख़ुदा हम बनाएँगे

अब दिलबर यार तुमसे होके जुदा

इक पल भी ना हम जी पाएँगे

चाहा है (चाहा है) तुझे चाहेंगे (चाहेंगे)

साँसों में (साँसों में) बस जाएँगे (बस जाएँगे)

- It's already the end -