Husn Ki Vadiyon Mein - Lata Mangeshkar

Husn Ki Vadiyon Mein

Lata Mangeshkar

00:00

07:30

Similar recommendations

Lyric

फूलों ने बहारों से, बहारों ने नज़ारों से

नज़ारों ने सितारों से कहा

लहरों ने किनारों से, किनारों ने ये धारों से

धारों ने हज़ारों से कहा कि...

हुस्न की वादियों में इश्क़ पलता रहेगा

हुस्न की वादियों में इश्क़ पलता रहेगा

जब तक रहेगी ये दुनिया, जब तक रहेगी ये दुनिया

प्यार, हो, प्यार होता रहेगा, हो, प्यार होता रहेगा

हुस्न की वादियों में इश्क़ पलता रहेगा

मोहब्बत बहारों से पहले, बनी चाँद-तारों से पहले

मोहब्बत बहारों से पहले, बनी चाँद-तारों से पहले

मिलन तेरा-मेरा हुआ है हँसते नज़ारों से पहले

ये दिल तुझे १०० जनम से चाहता है, चाहता रहेगा

प्यार, हो, प्यार होता रहेगा, हो, प्यार होता रहेगा

हुस्न की वादियों में इश्क़ पलता रहेगा

मिले थे हम नसीब से, ये जानती हूँ मैं

मिले थे हम नसीब से, ये जानती हूँ मैं

रिश्ता जनम-जनम का है, ये मानती हूँ मैं

प्यार, हो, प्यार होता रहेगा, हो, प्यार होता रहेगा

हुस्न की वादियों में इश्क़ पलता रहेगा

तू पहलू में बैठी हो मेरे, हाथों में हो हाथ तेरा

तू पहलू में बैठी हो मेरे, हाथों में हो हाथ तेरा

ऐसे मिलें, फिर ना टूटे बाँहों का ये नर्म घेरा

वफ़ा से जो हमने जलाया वो दीप जलता रहेगा

प्यार, हो, प्यार होता रहेगा, हो, प्यार होता रहेगा

हुस्न की वादियों में इश्क़ पलता रहेगा

जब तक रहेगी ये दुनिया, जब तक रहेगी ये दुनिया

प्यार, हो, प्यार होता रहेगा (हो, प्यार होता रहेगा)

प्यार होता रहेगा (हो, प्यार होता रहेगा)

ओ, प्यार होता रहेगा (हो, प्यार होता रहेगा)

- It's already the end -