00:00
04:50
हो, यूँ ही गाते रहो, हो, मुस्कुराते रहो
नाचो रे, सब झूम के गाओ रे
हो, गाओ रे, आओ रे
हो, यूँ ही गाते रहो, हो, मुस्कुराते रहो
नाचो रे, सब झूम के गाओ रे
हो, गाओ रे, आओ रे
♪
Hey, जब तलक रात रहे, जाम रहे
दिल को दीवानगी से काम रहे
हो, यार, तुझको मेरी यारी की क़सम
हम से अब दोस्ती का नाम रहे
हो, चलो, अब झूम के मस्ती में ये गाओ रे
हाँ, आओ रे
हो, यूँ ही गाते रहो, हो, मुस्कुराते रहो
नाचो रे, सब झूम के गाओ रे
हो, गाओ रे, आओ रे
♪
Hmm, प्यार मिल जाए तो है दुनिया हसीं
हाँ, प्यार के जैसा नशा कोई नहीं
प्यार ले जाए जहाँ जाऊँ वहीं
हो, प्यार तुझको मिलेगा यार यहीं
चलो, अब घूम के गलियों में ये गाओ रे
हाँ, आओ रे
हो, यूँ ही गाते रहो, हो, मुस्कुराते रहो
नाचो रे, सब झूम के गाओ रे
हो, गाओ रे, आओ रे