Dil Jalta Hai To Jalne De (From "Pehli Nazar") - Mukesh

Dil Jalta Hai To Jalne De (From "Pehli Nazar")

Mukesh

00:00

03:22

Similar recommendations

Lyric

दिल जलता है तो जलने दे

आँसू ना बहा, फ़रियाद ना कर

दिल जलता है तो जलने दे

आँसू ना बहा, फ़रियाद ना कर

दिल जलता है तो जलने दे

तू पर्दा-नशीं का आशिक़ है

यूँ नाम-ए-वफ़ा बर्बाद ना कर

तू पर्दा-नशीं का आशिक़ है

यूँ नाम-ए-वफ़ा बर्बाद ना कर

दिल जलता है तो जलने दे

मासूम नज़र के तीर चला

बिस्मिल को बिस्मिल और बना

मासूम नज़र के तीर चला

बिस्मिल को बिस्मिल और बना

अब शर्म-ओ-हया के पर्दे में

यूँ छुप-छुप के बे-दाद ना कर

अब शर्म-ओ-हया के पर्दे में

यूँ छुप-छुप के बे-दाद ना कर

दिल जलता है तो जलने दे

हम आस लगाए बैठे हैं

तुम वादा कर के भूल गए

हम आस लगाए बैठे हैं

तुम वादा कर के भूल गए

या सूरत आ के दिखा जाओ

या कह दो, "हमको याद ना कर"

या सूरत आ के दिखा जाओ

या कह दो, "हमको याद ना कर"

दिल जलता है

दिल जलता है

दिल जलता है

- It's already the end -