Dil Main Jo Baatain Hain - From "Joshila" - Kishore Kumar

Dil Main Jo Baatain Hain - From "Joshila"

Kishore Kumar

00:00

05:17

Similar recommendations

Lyric

ए सायली रे, आ ना

Hmm-hmm, दिल में जो बातें हैं

आज चलो हम कह दें

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें

कल का भरोसा क्या, आओ, इसी दम कह दें

हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें?

पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें?

आँखों ने चाहा, दिल ने सराहा

पर मैं ज़ुबाँ से नहीं कह पाई

दिल की कहानी दिल में रही तो

मिट ना सकेगी कभी तनहाई

हो, ख़ाबों में तुम ने तो हर बात कह दी

ऐसे बताते हुए शरमाई

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें (हो, सायली)

कल का भरोसा क्या, आओ, इसी दम कह दें

हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें?

पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

ए सायली रे, आ ना

जी ना जलाओ, नज़दीक आओ

हम चाहते हैं तुम्हें अपनाना

बढ़ने लगी है सीने की धड़कन

आगे ना आना, वहीं रुक जाना

हो, ना तुम पराई, ना हम पराए

अपनों से कैसा भला शरमाना?

मिलते ही मुझ को अपने लगे तुम

तब मैंने जाना तुम्हें बेगाना

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें (हो, सायली)

कल का भरोसा क्या, आओ, इसी दम कह दें

हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें?

पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

ए सायली रे, आ ना

- It's already the end -