Kuchh Baat Hai Tummein Jo - Udit Narayan

Kuchh Baat Hai Tummein Jo

Udit Narayan

00:00

04:08

Similar recommendations

Lyric

कुछ बात है तुममें जो हमको पहली ही नज़र से मार गए

कुछ बात है तुममें जो हमको पहली ही नज़र से मार गए

हम प्यार के क़ाइल कब थे, मगर...

हम प्यार के क़ाइल कब थे, मगर ये सच है तुमसे हार गए

कुछ बात है तुममें जो हमको पहली ही नज़र से मार गए

मिली कैसे-कैसे नज़ारों से नज़र

परियों के कूचे, हसीनों के नगर

दिल कहीं ठहरा तो मैंने कहा, "चल

देखें ज़रा क्या है नज़ारों के उधर"

सब मन-सु बे-बेकार गए

कुछ बात है तुममें जो हमको पहली ही नज़र से मार गए

हाथों में लिया है कभी जो मेरा हाथ

कुछ भी ना कह के कही है कई बात

नज़रें मिली तो ये दिल ने कहा

"अब कहो, जानम, ये दिन है के रात?"

क्या कहते, जब हार गए

कुछ बात है तुममें जो हमको पहली ही नज़र से मार गए

हम प्यार के क़ाइल कब थे, मगर...

हम प्यार के क़ाइल कब थे, मगर ये सच है तुमसे हार गए

कुछ बात है तुममें जो हमको पहली ही नज़र से मार गए

...ये सच है तुमसे हार गए

- It's already the end -